ताज़ा खबर
वर्तमान में कोई नवीनतम समाचार उपलब्ध नहीं है|

हमारे बारे में

छ.ग. पुलिस अकादमी रायपुर के मंदिर हसौद थाना अंतर्गत मुख्य शहर रायपुर से लगभग 22 कि.मी. दूर चंदखुरी में स्थित है। अकादमी को राज्य शासन द्वारा 117 एकड़ भूमि तीन भाग में आबंटित की गई है, जिसमें से एक भाग 25 एकड़ क्षेत्र में प्रशासनिक भवन एवं आधारभूत प्रशिक्षण संस्थान निर्मित है। इसी भाग में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक 40 सीटर 20 कक्ष वाला होस्टल एवं प्रशिक्षु उप निरीक्षक 180 सीटर 5 मंजिला 60 कक्ष वाला होस्टल भी निर्मित है। इसी भू-भाग में आधारभूत प्रशिक्षण प्रागंण, अकादमी कोत, करीब 200 अन्य प्रशिक्षुओं के रहने के लिये सर्व-सुविधा युक्त 8 बैरकनुमा हॉल, अकादमी टी/ड्राई कैंटीन, निदेशक बंगला एवं मनोरंजन कक्ष भी निर्मित है। दूसरा भाग जो 65 एकड़ क्षेत्र में स्थित है, जहां सीआईएटी प्रशिक्षण का मैदान एवं प्रशिक्षुओं के आवास बैरक निर्माण किये गये हैं।

प्रशिक्षण अकादमी

सूचना पट्ट

वर्तमान में इस पृष्ठ के लिए कोई भी जानकारी उपलब्ध नही है, जल्द ही इस पृष्ठ के लिए जानकारी उपलब्ध होगी |